Madhya Pradesh News: Madhya Pradesh में शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर शासन और प्रशासन न केवल लगातार कोशिश कर रहा बल्कि स्कूल की चौखट तक बच्चों को पहुंचाने के लिए कई प्रयोग भी किए जा रहे हैं. जिससे गांव के बच्चे बेहतर शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य संवर जाए लेकिन खनियाधाना के ग्राम पंचायत गजोरा में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर है.

खुले आसमान के नीचे बच्चों की शाला
मध्यप्रदेश के खनियाधाना विकासखंड के ग्राम पंचायत गजोरा के एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय में फेली अवस्थाएं सरकार के दावों को मुंह चिढ़ा रही है. बारिश के मौसम में स्कूल के मैदान में और स्कूल के बरामदे में बच्चों की कक्षाएं लग रही हैं. स्कूल की कक्षाओं में बारिश का पानी टपक रहा है और एक कक्षा में मध्यान भोजन का खाना बन रहा है, जिससे स्कूल के बच्चों को खुले में क्लास लेना पड़ रही है
Read More- सिरफिरे ऑटो चालक ने खुद की ऑटो मे लगाई आग,ऑटो जलकर हुआ खाक

Madhya Pradesh News: क्लास में पड़े बिजली के नंगे तार
इस मामले में कक्षा के छात्र-छात्राओं से बात की तो बच्चों ने बताया कि कई कक्षाओं में करंट आता है और बिजली के तार खुले पड़े हैं, और एक कक्षा में स्कूल का खाना बनता है, शासन द्वारा अभी कुछ महीने पहले ही स्कूल के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए आए हुए थे लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर विद्यालय में ऐसा कोई काम देखने को नहीं मिला , इस मामले में जब हमने
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन

जिम्मेदारों का गोल-मोल जवाब
प्रधानअध्यापिका से बात की तो उन्होंने, किसी भी प्रश्न का सही उत्तर नहीं दिया और गोल-गोल बातें करती रही, स्कूल की अव्यवस्थाएं साफ तौर पर देखने को मिली, स्कूल की कक्षाओं में करंट आ रहा है, बिजली के तार खुले पड़े, हो सकता है कभी बड़ा हादसा स्कूल की कक्षा में खाना बन रहा है , स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि स्कूल के मेंटेनेंस के लिए शान द्वारा लाखों रुपए आया तो वह लाखों रुपए कहां गया और मेंटेनेंस आखिर क्यों नहीं हुआ.
