Reporter: वसीम खान
भैरुंदा । नगर में शालेय विद्यार्थियों का पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बाल स्वयंसेवको ने कदमताल किया। जो भैरुंदा नगर के सीएम राइस स्कूल प्रांगण से प्रारम्भ होकर रॉयल मार्केट, सुदामा पूरी, शास्त्री स्कूल, मिलन गार्डन रोड, इंदौर रोड, दुर्गा मंदिर चौराहा जेपी मार्केट होते हुए पुनः सीएम राइस स्कूल मैदान पहुँचा। जहां पथ संचलन का समापन हुआ। भैरुंदा नगर के हिन्दू समाज ने जगह-जगह पुष्प वर्षाकर जोरदार स्वागत किया। वही जिला कार्यवाह राकेश पंवार ने कहा की संघ की स्थापना सन् 1925 मे हुई। तब से ही संचलन की परम्परा समाज को शक्ति सम्पन्नता का आश्वासन बधाने के लिए प्रारम्भ हुई। वक्ता ने स्वयंसेवको से आह्वान किया की। इसी प्रकार से संघ की शाखा मजबूत करते हुये समाज को समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी, नागरिक अनुशासन पर अग्रसर रहते हुए। संघ के पंच परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि समरसता हमारे आचरण व्यवहार में सामाजिक समरसता का भाव प्रकट हो, कुटुंब प्रबोधन हमारा कुटुंब अपने सनातन संस्कारों के अनुसार एक इकाई के रूप में व्यवहार करे। नई पीढ़ी संस्कारवान बने, इसका ध्यान रहे, पर्यावरण संरक्षण हमारे किसी भी कार्य से पर्यावरण को हानि न हो। मिट्टी सुपोषित रहे, जल व्यर्थ न जाएं, पॉलीथीन प्रयोग न करे स्वदेशी अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं में स्वदेशी का आग्रह रहे। नागरिक अनुशासन का पालन करे देश के संविधान के अनुसार व्यवहार करे।