संवाददाता युवराज पटेल
सिवनी जिले के आदिवासी अंचल क्षेत्र लखनादौन विकासखंड में लगातार सिवनी जिले की कलेक्टर संस्कृति जैन द्वारा हॉस्टलों और आश्रमों में अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जा रहे हैं लेकिन लखनादौन के आदिवासी खखरिया आश्रम में बच्चों एवं अभिभावकों ने खुद मीडिया बुलाकर अपनी समस्या कमरे पर रखी अभिभावकों का कहना है कि यहां पर हम जब भी मिलने आते हैं यहां के सुबह के चौकीदार द्वारा अभद्रतात से बात की जाती है और बच्चियों द्वारा घर जाकर बताया जाता है कि उनके द्वारा हमसे भी अच्छे से व्यवहार नहीं किया जाता वहां पर उन्होंने यह भी बताया कि खाना बनाने भाई भी हमको सही तरीके से खाना बना कर नहीं देती हैं आधा कच्चा आधा पका खाना देती हैं। जिससे हम लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं, क्या जिला में बैठे आला अधिकारी आदिवासी खखरिया आश्रम मे बच्चियों और अभिभावक की शिकायत में बारीकी से जांच कर उचित कार्यवाही करवाएंगे।
