Reporter:- शशांक सोनकपुरिया
मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के आदेश है उसी के चलते गंज पुलिस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसमे गांजा और देशी शराब को अवैध रूप से बेचने वालों को गिरफ्तार किया है। गंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मलकापुर रेलवे स्टेशन पर दो युवक खड़े हैं, जिनके पास बैग में गांजा रखा हुआ है और वह गांजा बेचने की फिराक में थे। वहीं पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वह व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया है। पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो युवक को हिरासत में ले लिया और उनके पास का गांजा भी जब्त कर लिया है। आरोपी के पास करीब 8.5 किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजा अवैध रूप से बेच रहे युवकों ने अपना नाम दीपक पिता राजवीर मोरवंशी निवासी ओझाढाना और आदित्य पिता मुकेश कोतवाल निवासी इच्छावर जिला सीहोर का रहने वाला बताया। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की और बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा मिला। 8.5 किलो बरामद गांजे की कीमत लगभग 1,20,000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा आकाश पिता हल्लु आहाके निवासी ओझाढाना से खरीदा था। पुलिस ने आरोपी आकाश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो उसने बताया कि यह गांजा उसने मोनीबूढ़ा छत्तीसगढ़ से खरीदकर बैतूल में बेचने के लिए लाया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है। एक व्यक्ति द्वारा बोरी में भरकर अवैध शराब बेचने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक बाबू सिंधी उर्फ राजकुमार निवासी भग्गूढाना को गिरफ्तार कर देसी शराब को जब्त कर लिया।