
रिपोर्टर सिद्धार्थ दुबे
मध्य प्रदेश का सागर जिला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है, सागर जिले की बंडा तहसील से एक मामला निकलकर सामने आ रहा है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जी हां हम बात कर रहे बंडा के ग्राम घोघरा निवासी बलराम चढ़ार की जहा इन्होंने लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आय प्रमाण बनवाने के लिए आवेदन किया था बलराम पटेल ने अपनी आय 40 हजार रुपए आवेदन के माध्यम से बताई थी लेकिन लोकसेवा में पदस्थ कर्मचारी में 40 की आय को 2 रूपया में बदल दिया और आवेदन के तौर पर आय दर्ज कर दी और तहसीलदार साहब ने आंख बंद करके आवेदन पर अपने साइन भी कर दिए हालाकि यह सारा मामला 10 महीने पुराना है और जेसे ही मीडिया को इसकी जानकारी लगी तो यह आवेदन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा अब लोकसेवा केंद्र से हुई यह पूरी गड़बड़ी पर न तो किसी ने ध्यान दिया न ही इसे सुधारने का काम किया गया यहां तक कि तहसीलदार साहब ने साइन करके प्रमाण पत्र जारी भी कर दिया