
Read More- आदित्य शर्मा
बड़वानी ज़िला मुख्यालय पर लोकायुक्त द्वारा ट्रैप कार्यवाही करते हुए 10,000 की रिश्वत लेते हुए दंपत्ति को रंगें हाथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी अनुसार मां वैष्णवी स्व सहायता समूह का संचालन पिंकी पवार द्वारा किया जाता है। जिसके तहत पिंकी पवार द्वारा स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी में प्रशिक्षणरत महिला एवं पुरुषों के भोजन हेतु कैंटीन संचालक किया जाता है। जिसमें प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को भोजन प्रदान किया जाता है। पिंकी पवार द्वारा माह जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रदान किए गए भोजन की राशि 193167 रुपए के बिल स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रस्तुत किए गए। संस्थान के निदेशक सौजन्य जोशी द्वारा बिलो का भुगतान किए जाने की एवज़ में 48000 कमीशन की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी एवं आरोपी की पत्नी जागृति जोशी को आज दिनांक 23/09/2024 को 10,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।