Reporter: सिद्धार्थ दुबे
Madhya Pradesh Latest News: मंगलवार की रात करीब 9 बजे निबारी ग्राम के निर्मल पिता राजेश अहिरवार उम्र 3 वर्ष ने रात में खेलते समय 5 रुपए का सिक्का निगल गया और सिक्का जाके गले में फस गया, जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो तुरंत देरी ना किए रहली के क्लीनिक डॉक्टर संदीप आसाटी के यहां रात को करीब 11 बजे पहुंचे तो डॉक्टर ने पहले सिक्के की पोजीशन चेक की लेकिन डॉक्टर को सिक्के की पोजीशन दिखाई नही दे रही थी।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
बच्चे का किया गया एक्सरे
डॉक्टर ने परिजनों को बच्चे का एक्सरे करवाने की सलाह दी,परिजनों ने देरी ना किए बच्चे का एक्सरे करवाया जिससे सिक्के की पोजीशन पता लग सके ,जेसे ही एक्सरे हुआ तो डॉक्टर को सिक्के की पोजीशन पता चली और सिक्के को निकालने में सहूलियत हो गई,जिसके बाद डॉक्टर ने फोलिश कैथेटर की मदद से सुरक्षित तरीके से सिक्के को बच्चे के गले से बाहर निकाला।
Read More- Ishan Kishan Comeback:ईशान की धमाकेदार वापसी, सीधे बन गए कप्तान
Madhya Pradesh Latest News: घबरा गए थे परिजन
सिक्के के गले में फसने से बच्चे के परिजन घबरा गए थे जेसे ही डॉक्टर साहब ने बच्चे के गले से सिक्का निकाला तो बच्चे के माता पिता के चेहरा पर मुस्कान आ गई और बच्चे के माता पिता ने डॉक्टर साहब का धन्यवाद ज्ञापित किया।
