
Reporter: गोविन्द गर्ग
भाजपा नेता की करोड़ो की भूमि को किया शासकीय घोषित. श्योपुर अपर कलेक्टर न्यायालय ने किया आदेश जारी
पूर्व सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेता ने करा रखे थे अपने नाम फर्जी तरीके से पट्टे. जांच के बाद दो करोड़ से ज्यादा कीमत की 41 बीघा शासकीय भूमि के फर्जी तरीके से कराए पट्टे प्रशासन ने किए निरस्त. श्योपुर जिले की कराहल तहसील के पनवाड़ा गांव का मामला महेश भारद्वाज नामक भाजपा नेता की जमीनों पर हुई कार्यवाही