Reporter:- शान ठाकुर
जनसुनवाई अंतर्गत ग्राम पंचायत महुडीपाडाकला के ग्राम गोठानिया खुर्द में नल जल योजनान्तर्गत शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा द्वारा ग्राम पंचायत महुडीपाडाकला के ग्राम गोठानिया खुर्द में नल जल योजना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यूडी, आर.ई.एस., पी.आई.यु., पी.एच.ई, ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें। नल जल योजनान्तर्गत किये जा रहें निर्माण में सम्पयवेल, पंप हाउस एवं पाईपलाईन की गुणवत्तान की जांच हेतु निरीक्षण कर सैंपल लिये गयें। वही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त होने पर पेटलावद एसडीएम द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लिया एवं त्वरित कार्रवाई की गई। नवागत एसडीएम सुश्री मीणा द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को देखते हुए आमजन में जनसुनवाई को लेकर विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है।
