
एमपी के राजधानी भोपाल में नगर निगम कर्मचारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली है,आपको बता दें कि निगम कर्मियों की गुंडागर्दी का CCTV फुटेज कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस ने निगम कर्मियों का सात दिया है और पीड़ित की शिकायत के बाद भी उलटे ही उसके खिलाफ FIR दर्ज कर दी है. मामला कुछ ऐसा है की सांची मिल्क पार्लर में घुसने से रोकने पर मारपीट की गई है. नगर निगम के सुपरवाइजर नावेद खान, दरोगा समेत अन्य कर्मचारियों ने दुकान संचालक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी. इतना ही नहीं पार्लर के अंदर घुसकर निगम कर्मी सामान भी उठा ले गए. मिली जानकारी के अनुसार सांची पार्लर कर्मचारी अरुण साहू के साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने उलटा पीड़ित युवक पर एफआईआर दर्ज कर दी। युवक की पुलिस थाने में भी सुनवाई नहीं हुई. मामला राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है।