Reporter:- रामबाबू जाटव
बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए पुल का निर्माण सड़क विकास निगम द्वारा वर्तमान नवीन पुल का निर्माण करने वाली कंपनी को ही दिया गया है। इस बावत 60 लाख का बजट प्रस्तावित है। लोगों की ंिचता यह है कि तीन साल पहले खर्च की गई राषी की तरह इस बार भी काम औपचारिक बन कर न रह जाऐ। इस संबंध में नगर की सामाजिक संस्था जनजागरण मंच द्वारा सड़क विकास निगम के लिए जारी एक पत्र एसडीएम अशोक अवस्थी को भेजा गया है। जिसमें पुल की गुणवत्ता का ख्याल रखने की अपील की गई है।मंच संयोजक रमाशंकर नगरिया , रामबाबू जाटव मंच के कई लोगों द्वारा दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया कि छोटा पुल सेंवढ़ा की जीवन रेखा होने के साथ साथ हमारी पुरातन धरोहर है। यह सेवढ़ा के राजवंश की निशानी तथा वैभवशाली अतीत का गवाह भी है। इसीलिए पुल एक सांस्कृतिक पहचान के रूप में सदैव स्थापित रहना चाहिए। चुंकि बीते वर्ष जब पुल का निर्माण हुआ था तो बाढ़ से आई गंदगी के उपर ही सीधे आरसीसी हो गई। इसके अलावा पशुओं के और पैदल निकलने वाले लोगों के कारण जो गंदगी पुल पर इकट्ठा होती गई उसको भी हटाया नहीं गया। इस बार भी पुल को बगैर साफ किए कार्य हो रहा है। इस बार पुल की गंदगी को प्रेषर से साफ किया जाए आदि मांगों को लेकर सोपे ज्ञापन।
