Reporter:- रामबाबू जाटव
सेवड़ा सिंध नदी में मैं गिरे अधेड़ का 5 दिन बाद मिला शव पीएम करने के बाद परिजनों सुपुर्द किया. बता दे सेवड़ सिंध नदी संकुआ धाम के छोटे पुल कि सीडीओ से 24 सितंबर शाम 5:30 पर एक अधेड़ तेज बहाव में बह गया। था 5 दिन बाद शनिवार देर शाम आपदा प्रबंधन टीम ने गांव जरा निवासी की सूचना पर बताए हुए जगह पर अधेड़ का शव तलाश लिया। सेवडा पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है ।थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि, रामदास जाटव (50 ) निवासी सेवड़ा वार्ड 5 नागिल मोहल्ला अपने परिजनो के साथ नदी पर आया था पैर फिसलने के कारण वह नदी के तेज बहाव में बह गया था। दतिया एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन एवं पुलिस टीम ने तीन दिन काफी मस्कत की लेकिन रेस्क्यू सफल नहीं हुआ।
5वें दिन गांव के किसी व्यक्ति ने बताया किसी अज्ञात व्यक्ति का शव नदी के इस पार फंसा हुआ है। तभी आपदा टीम के प्रभारी राम प्रकाश यादव, अवधेश तिवारी, मंसाराम बघेल, राघवेंद्र, आपदा बीआरसी केंद्र सेवढा़ एवं गोताखोर जयदयाल माझी की टीम के द्वारा शव को तलाशा। आपदा टीम सहित पुलिस ने शव को बरामद किया सिविल हॉस्पिटल सेंवढा़ में पीएम कराया, शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
