Reporter: सोनू सक्सेना
बैरसिया। बढ़ते सायबर क्राइम को देखते हुए हमने पुलिस के साथ बैठकर योजना बनाई की ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो जिसमें मेरी बेटियों को सायबर क्राइम से बचने का तरीका बताया जा सके। मेरी बेटियों आप डरे नहीं, सजग रहे, सुरक्षित रहे। यह बात विधायक विष्णु खत्री ने सोमवार को सरोजनी नायडू कन्या पीएमश्री स्कूल में पुलिस द्वारा आयोजित बालिका एवं महिला सुरक्षा जनजागृति कार्यक्रम के दौरान कही।विधायक विष्णु खत्री ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बेटियों यदि आपके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ होती है तो डरे नहीं, बल्कि अपने गुरुजनों को बताएं, अपने माता-पिता को बताएं, ताकि ऐसे लोगों से साथ पुलिस में शिकायत हो सके और कड़ी कार्यवाही हो सके। उन्होंने कहा कि कई बार कोई आसामाजिक तत्त्व कमेंट कर रहा है तो हम यह सोच कर चुप रह जाते है कि घर बताएंगे तो झगड़ा होगा, लेकिन यही छोटी बात कही बार बड़ा रूप ले लेती है, इसलिए इसमें बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, जैसे ही शुरुआत में कोई ऐसी बात सामने आती है तो तुरंत गुरुजन, परिजन या पुलिस को सूचित करें। इसी तरह से यदि सोसल मीडिया पर कोई ब्लैकमेल करता है तो निसंकोच आगे आये, ब्लैकमेल करने वालों के लिए सरकार ने कड़ी कार्यवाही का कानून बनाया है। बच्चियों को जागरूक करने के लिए इसी तरह का कार्यक्रम हर्राखेडा स्थित मॉडल स्कूल और पीएमश्री स्कूल में भी आयोजित किया जाएगा।गौरतलब है कि बीते दिनों बैरसिया में बच्चियों को सोसल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग करने के मामले सामने आए थे। इसमें बच्चियां डरी हुई थी, लेकिन जब उनके साथ ब्लैकमेलिंग बड़ी तो बेटियां सामने आई और दोषियों पर कार्यवाही हुई।कार्यक्रम में विधायक विष्णु खत्री, देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा, ईंटखेड़ी एसडीओपी मंजू चौहान, बैरसिया एसडीओपी आनंद कलादगी, थाना प्रभारी रचना वर्मा, थाना प्रभारी अरुण शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।