संवाददाता – योगेश पाराशर
मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के शिवलाल का पुरा गांव में पैतृक जमीन को बेचने को लेकर दो भाईयों के परिवार में विवाद हो गया। जिस पर जेठ ने खेत पर गए भतीेजे की मारपीट की। वहीं उसकी मां को गोली मार दी। गोली महिला के पैर में जाकर लगी है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शिवलाल का पुरा गांव निवासी ब्रजेंद्र गुर्जर व उसके बड़े भाई वीरो गुर्जर की एक सम्मलित जमीन है। जिसे वीरो गुर्जर बेचने की कह रहा था। वहीं ब्रजेंद्र का परिवार इस जमीन को बेचने का विरोध कर रहा था। ब्रजेंद्र को बेटा कल्ला गुर्जर उम्र 20 साल अपनी मां गीता उम्र 45 साल के साथ खेत पर गया था। इसी बीच वीरो गुर्जर अपने दो साथियों के साथ बाइक पर आ गया। जहां जमीन को लेकर भतीजे कल्ला गुर्जर को गाली गलौच करने लगा। जब कल्ला ने मना किया तो वीरो व उसके साथ बाइक पर आए दो लोगों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी। जहां से कल्ला भाग गया। वहीं वीरो ने एक फायर उसकी मां गीता पर किया। गोली गीता के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गई। गीता को घायल कर वीरों भी वहां से भाग गया स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायल गीता व मारपीट से चोटिल कल्ला गुर्जर को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई । जहां उनका इलाज किया गया। डाक्टरों ने गीता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही थी।
