
Reporter:- गोविन्द गर्ग
जमीनी विवाद को लेकर 4 ननदों ने मिलकर भाभी और उसकी विकलांग बेटी के साथ बेरहमी से की मारपीट,महिला के पति की मौत के बाद 4 नंनद उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रही है।महिला और उसकी विकलांग बेटी की बेरहमी से मारपीट , खेतों पर महिला और उसकी विकलांग बेटी के साथ चार महिलाओं ने दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा,ग्रामीणों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना आज रविवार सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनिट की है। श्योपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कूंड हवेली गांव की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर नही पहुंची