Madhya Pradesh Crime News: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में आईआईटी कैंपस स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. स्कूल के प्रिंसिपल के पास ई-मेल से ये धमकी दी गई. धमकी भरे इस मेल में पाकिस्तान की आईएसआई का नाम भी लिखा हुआ था. मेल मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू की.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Contents
सिलेक्शन नहीं होने से था खफा
पुलिस ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले चेतन सोनी को गिरफ्तार किया. वह एमसीए पास है. पूछताछ में उसने मोबाइल फोन से ईमेल आईडी बनाकर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को धमकी दी. आरोपी चेतन सोनी ने बताया “वर्ष 2022 सितंबर-अक्टूबर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए गया था लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हुआ. इससे उसके मन में गुस्सा भरा था. इसके बाद उसने आईआईटी सिमरोल में डर का माहौल बनाने के लिए इस तरह का धमकी भरा ई-मेल किया.”
Read More- MP Dam Gate Open News: मध्य प्रदेश में लबालब हुए डैम
Madhya Pradesh Crime News: युवक का कोई क्रिमनल रिकॉर्ड नहीं
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बड़नगर का रहने वाला है. इंदौर में उसने पढ़ाई पूरी की और नौकरी की तलाश कर रहा है. लेकिन नौकरी कहीं नहीं मिल पा रही है. उसने 2015 में डीएवीवी से एमसीए किया है. नौकरी नहीं मिलने से वह काफी परेशान है. बेरोजगारी से तंग आकर ही उसने ई-मेल किया. बता दें कि आरोपी का किसी तरह का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.