कई महत्वपूर्ण फैसलों को मिलेगी मंजूरी
मध्यप्रदेश मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक मंत्रालय में होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इसके बाद मोहन यादव दोपहर 3 बजे सीएम हाउस में पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे.
जंगली हाथियों के प्रबंधन पर फैसला
मोहन कैबिनेट आज छत्तीसगढ़ से आने वाले जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर फैसला करेगी। इस बैठक में हाथियों के प्रबंधन को लेकर नीति के साथ बजट को भी मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट में इस साल हुई गेहूं खरीदी को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें किसानों द्वारा बेचे गए गेहूं और उसके भुगतान पर मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ डिस्कशन करेंगे।
मोदी सरकार का आभार मानेगी सरकार
पाकिस्तान पर आपरेशन सिंदूर के जरिये टेरर खात्मे के लिए किए गए अटैक और उसके बाद बने हालातों पर नियंत्रण व भारतीय सेना द्वारा ड्रोन हमलों को नाकाम करने पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। पाक को सबक सिखाने और पाक हमलों को नाकाम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के फैसलों पर मोहन कैबिनेट आभार मानेगी।
सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 4:50 बजे वो जबलपुर के IT पार्क में सांदीपनि विद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
