शाम 4:30 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
MP BJP President Election: मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर आज तस्वीर साफ हो जाएगी। मंगलवार शाम 4:30 बजे से पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में यह प्रक्रिया संपन्न होगी।
हेमंत खंडेलवाल सबसे प्रबल दावेदार

बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल सबसे आगे बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पसंद भी वही हैं और कई वरिष्ठ नेता भी उनके नाम पर सहमत हैं। ऐसे में उनके अध्यक्ष बनने की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं।
5 बजे तक हो सकता है ऐलान
नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 4:30 बजे से शुरू होगी और 5 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इस दौरान अनौपचारिक सूचना भी दी जा सकती है, जिससे नामांकन प्रक्रिया का मार्गदर्शन होगा।
रात 8:30 बजे चस्पा होगी नामों की सूची
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची रात 8:30 बजे पार्टी कार्यालय में चस्पा की जाएगी। इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी।
क्या बोले चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर

MP BJP President Election:चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने स्पष्ट किया कि जो सूची पार्टी कार्यालय में लगी है वह निर्वाचन मंडल की नहीं है। अध्यक्ष पद या राष्ट्रीय परिषद के प्रतिनिधि के लिए जरूरी नहीं कि नाम सूची में हो बल्कि पार्टी का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है।
