रिपोर्टर-अमित सेन
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले में शिक्षिकों का श्रमदान कर सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का विडियो सामने आया है,दरअसल बजाग मुख्यालय के पड़रिया डोंगरी में स्थित कन्या शिक्षा परिसर तक का पहुंच मार्ग बेहद खराब है ,ऊबड़ खाबड़ भरे रास्ते को बनवाने के लिए स्कूल प्रबंधन कई बार मांग कर चुका है लेकिन जिम्मेदारो ने जब ध्यान नहीं दिया तो स्कूल परिसर के तमाम शिक्षक मिलकर रास्ते में श्रम दान कर प्रशासन को आइना दिखाया है,बताया जा रहा है की कन्या शिक्षा परिसर में चार सौ से ज्यादा बच्चे अध्ययन करते हैं,जिन्हे बारिश के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,इसी परेशानी को देखते हुए अब शिक्षक खुद श्रमदान कर रहे और ऊबड़ खाबड़ रास्ते के गड्ढों को भर रहे हैं।