Madhya Pradesh and Rajasthan are brothers: भोपाल में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत IT सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. और प्रदेश भी सभी सेक्टर में विकास कार्यों को गति देते हुए भारत सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है ..

साथ ही कहा की सीएम और राजस्थान भाई-भाई हैं.
दोनों राज्य अपनी साझा विरासत का संरक्षण करते हुए साझा विकास के लिए निरंतर प्रगतिशील हैं.सीएम मोहन ने कहा की तकनीक के इस समय में IT का विशेष महत्व है.
Madhya Pradesh and Rajasthan are brothers: इससे दोनों राज्यों में युवाओं को रोजगार मिलेगा. और कई बेहतर अवसर मिलेंगे,
टी.आई.ई. ग्लोबल समिट आयोजित की जा रही
इसका मुख्य उद्देश्य से स्टार्ट-अप, इनोवेटर्स और उद्योगपतियों से संवाद के लिए जयपुर में टी.आई.ई. ग्लोबल समिट आयोजित की जा रही है.
Madhya Pradesh and Rajasthan are brothers: परियोजना पर काम शुरू कर दिया
मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के साथ सालों पुराने विवाद को खत्म कर दिया. और पार्वती-कालीसिंध-चंबल (PKC) परियोजना पर काम शुरू कर दिया है.
MP CM डॉ. यादव ने सोमवार को जयपुर विमानतल पर मीडिया से चर्चा में यह विचार व्यक्त किए.
