Madhuri Dixit: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है, माधुरी 56 साल की हो गई हैं। माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी, और भी लोगों के दिलों पर माधुरी का राज चलता है।
Read More: Jackie Shroff:अगर भिडू बोला तो चुकाना होगा 2 करोड़ का जुर्माना, जैकी श्रॉफ ने की याचिका दायर
Contents
माधुरी दीक्षित की फिल्में
Madhuri Dixit: ऐसे तो धक-धक गर्ल ने कई सारी फिल्में दी। लेकिन इनमें से कुछ फिल्में ऐसी है, जो सुपर हिट रही। इनमें हम आपके है कौन, राम लखन, दिल तो पागल है, दिल, देवदास, साजन, बेटा, तेजाब, कलंक, और टोटल धमाल फिल्में सुपर हिट रही।
धक-धक गर्ल के अफेयर्स
माधुरी दीक्षित हमेशा से अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। माधुरी दीक्षित का नाम संजय दत्त, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा।इनमें से पहला नाम अनिल कपूर का है। एक्ट्रेस माधुरी और अनिल कपूर ने साथ में 18 फिल्में की। इन फिल्मों को दौरान अनिल कपूर और माधुरी के अफेयर को लेकर काफी खबरें आई, लेकिन दोनों ही स्टार्स ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
Madhuri Dixit: अजय जडेजा
क्रिकेटर अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के अफेयर को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी। अजय और माधुरी की साथ वाली तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
संजय दत्त
इन सब अफेयर्स में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस जब संजय दत्त के प्यार में थी तब एक्टर शादीशुदा थे। जिसकी वजह से काफी विवाद भी हुआ था।
गोविंदा
इस लिस्ट में अगला नाम गोविंदा का है। माधुरी दीक्षित और गोविंदा ने एक दूसरे को कुछ समय तक डेट भी किया था। लेकिन इसको लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई।
सलमान खान
इस लिस्ट में सलमान खान का नाम देखकर आपको भी हैरानी होगी। सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अफेयर को लेकर खूब अफवाह उड़ी, लेकिन ये सच थी या झूठ ये किसी को नहीं पता।
माधुरी ने किया श्रीदेवी को रिप्लेस
Madhuri Dixit: 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.30 करोड़ रुपये के बजट में बनीं सुपरस्टार और निर्देशक फिरोज खान की फिल्म ‘दयावान’ रिलीज हुई थी। फिल्म साल 1988 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। रिलीज से पहले ही ये फिल्म खूब चर्चा में रही, क्योंकि उस फिल्म का प्रीमियर फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ा फिल्म प्रीमियर था। लेकिन इस फिल्म की पहली पसंद अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉप और श्रीदेवी थीं। लेकिन फिल्म में श्रीदेवी को हटाकर फिरोज खान ने माधुरी दीक्षित को साइन कर इतिहास रच दिया था।
Madhuri Dixit: लग्जरी लाइफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी की संपत्ति लगभग 248 करोड़ रुपये है। वे एक महीने में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं। माधुरी एक फिल्म का 3 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। वह एड और रियलिटी शो से भी मोटी कमाई करती हैं। माधुरी के पास मुंबई में 2 घर हैं, जिनकी कीमत 12.50 करोड़ रुपये है। उनके यह दोनों घर लोखंडवाला में भी हैं। फिलहाल माधुरी INDIA में नहीं रहती है। राम नैने से शादी के बाद माधुरी INDIA से बाहर शिफ्ट हो गई।
Madhuri Dixit: के पास मर्सिडीज GLS (88 लाख रुपये), रेंज रोवर स्पोर्ट (1 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (1.95 करोड़ रुपये), स्कोडा ऑक्टेविया (27 लाख रुपये), मर्सिडीज S-Class (1.39 करोड़ रुपये), मर्सिडीज मेबैक (1.98 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।मौजूदा वक्त मे माधुरी अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दिनों वो रियलिटी शो डांस दीवाने 4 में बतौर जज नजर आ रही हैं। इन सब के अलावा माधुरी को Guinness Book Record भी बनाया है। साथ ही उन्हें कथक में भी महारत हासिल है।