Madhubala 92nd Birth Anniversary: एक्ट्रेस मधुबाला की आज 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। एक्ट्रेस का जन्म आज के ही दिन यानी कि वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी 1933 को हुआ था। एक्ट्रेस को ‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता था। उन्होंने अपनी जिंदगी में बेहरीन फिल्में कीं। लेकिन मधुबाला ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं।
Madhubala 92nd Birth Anniversary: बचपन में हुआ था पहला प्यार
मधुबाला को जो पसंद आता था उसे वो गुलाब और लव लेटर देकर प्रपोज कर देती थीं। उनका पहला बचपन का प्यार उनके दोस्त लतीफ थे। दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने से पहले मधुबाला ने लतीफ को अपने प्यार की निशानी के तौर पर लाल गुलाब दिया था। जब मधुबाला मुंबई चली गईं, तो लतीफ गहरे डिप्रेशन में चले गए थे।

लतीफ ने मधुबाला के निधन के समय तक उस गुलाब को संभाल कर रखा। और अंत में उसे उनकी कब्र पर चढ़ा दिया। लतीफ आज भी हर साल मधुबाला की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी कब्र पर जाकर गुलाब चढ़ाते हैं।
दिलीप कुमार के प्यार में पड़ी थी एक्ट्रेस
‘तराना’ फिल्म में एक साथ काम करने के बाद मधुबाला और दिलीप कुमार दोनों को एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत हो गई। मधुबाला ने एक खत भेजा और उस खत के साथ एक लाल गुलाब भी था।
मधुबाला का ये खत उर्दू में था, जिसमें लिखा था, “अगर आप मुझे चाहते हैं तो ये गुलाब कबूल फरमाइएं… वरना इसे वापस कर दीजिए.” मोहब्बत की आग दोनों तरफ बराबर लगी थी। बस फिर क्या था दिलीप साहब ने वो गुलाब संभाल कर रख लिया और दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा।

लेकिन एक दौर वो आया जब उनका दिल दगा कर बैठा और दिलीप कुमार की मोहब्बत में वो गिरफ्तार हो गईं। फिर एक शर्त से दोनों के बीच दूरी आ गई। दिलीप कुमार ने मधुबाला के सामने ये शर्त रख दी कि शादी के बाद उनको अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ने होंगे।शर्त की वजह से दोनों की मोहब्बत नाकाम रही और हमेशा के लिए रिश्ता खत्म हो गया
मधुबाला को ‘सौंदर्य की देवी’ कहा गया
मधुबाला को पहली बार डायरेक्टर केदार शर्मा ने हीरोइन बनाया था। फिल्म ‘राजकमल’ में राज कपूर उनके हीरो थे। इस फिल्म के बाद से मधुबाला को ‘सौंदर्य की देवी’ कहा जाने लगा था। उन्होंने अपने करियर में कई हिट्स दिए थे। मधुबाला ने बादल, महल, अमर, मिस्टर एंड मिसेज 55, गेटवे ऑफ इंडिया, हावड़ा ब्रिज जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।

डर बैठ गया कि प्रेमनाथ छोड़ देंगे
फिल्म ‘बादल’ की शूटिंग के दौरान प्रेमनाथ के साथ मधुबाला के अफेयर के खूब चर्चे रहे। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार मधुबाला ने प्रेमनाथ को लेटर के साथ गुलाब का गुलदस्ता पकड़ा दिया। जिसमें लिखा था कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो ये गुलाब का गुलदस्ता कबूल करो, वरना लौटा दो।
प्रेमनाथ ने मधुबाला का प्यार स्वीकार कर किया और दोनों धीरे-धीरे बहुत करीब आ गए। उनके प्यार के कुछ ही हफ्तों के बाद मधुबाला के दिल में यह डर बैठ गया कि प्रेमनाथ उन्हें छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे प्रेमनाथ से दूरी बनानी शुरू कर दी।
1960 में की थी शादी
दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर मधुबाला अकेली पड़ गई थीं। तभी उनका हाथ किशोर कुमार ने थाम लिया। मधुबाला ने किशोर कुमार से 1960 में शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों जिंदगी ज्यादा लंबे समय तक साथ नहीं बिता पाए थे। साल 1969 में 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था। दावा किया जाता है कि मधुबाला के आखिरी समय में किशोर कुमार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था।

