ACCIDENT NEWS UP: रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मां और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, महिला अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए गई थी, दोनों मां और बेटी सड़क के किनारे खड़ी ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी अचानक ट्रक आया और दोनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
मृतको की कर ली गई पहचान
मृतकों की पहचान 35 वर्षाय विटान मौर्या और उसकी 15 वर्षीय बेटी अनुष्का मौर्या के रुप में की गई है। महिला रायबरेली के थुलवासा गांव की रहने वाली है।
जानकारी के अनुसार, महिला विटान मौर्या अपनी बेटी अनुष्का को ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकलकर वो बेटी को ऑटो में बैठाने गई थी। लेकिन क्या पता था की उनके साथ ये हादसा हो जाएगा। महिला और बेटी ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी महराजगंज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू होकर उनके ऊपर चढ़ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक ड्राइवर की भागने की कोशिश नाकाम
हादसे के बाद ट्रक चालक तुरंत मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी आस – पास के राहगिरों ने ट्रक रोककर चालक को पकड़ा और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना की जानकारी मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
