
sehore जिले के भैरुंदा नगर में कुशवाह समाज द्वारा द्वितीय वर्ष लव-कुश जन्मोत्सव मनाया गया। कुशवाहा समाज ने अपने आराध्य भगवान लव-कुश का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह धूमधाम के साथ मनाया। भव्य शोभायात्रा एवं विशाल चल समारोह भैरुंदा के सर्वमंगलम पैलेस गार्डन से प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग होते हुए सोना पैलेस गार्डन पहुँचा जहां समापन हुआ व जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही कलाकारों द्वारा अपने कर्तव्य भी दिखाएं गए। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी के अलावा कुशवाह समाज के लोग बड़ी संख्या मौजूद रहे। वही चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
