Lucknow Zoo NEWS: राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर को कुकरैल नाइट सफारी शिफ्ट करने के लिए वन विभाग अपना जवाब तैयार कर रहा है.. इसे सुप्रीम कोर्ट में रखा जाएगा.

बता दें की इस जवाब को अगले सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा..
नाइट सफारी में स्थानांतरित न करने का सुझाव दिया
साथ ही सुप्रीम कोर्ट की अधिकार प्राप्त समिति ने चिड़ियाघर को प्रस्तावित कुकरैल नाइट सफारी में स्थानांतरित न करने का सुझाव दिया है.
जहा वन विभाग का कहना है कि.. आबादी के बीच में चिड़ियाघर होने से वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव दिखाई दे रहा है. और यहां शोर-शराबा सामान्य से अधिक रहता है, जिससे उनका ब्रीडिंग पैटर्न प्रभावित हो रहा है.
Lucknow Zoo NEWS: चिड़ियाघर के विस्तार में दिक्कतें हो रही
बता दें की कई बार 1 दिन में इतने ज्यादा लोग आ जाते हैं.. कि उन्हें संभालने में दिक्कत आती है. जगह कम होने के कारण भी चिड़ियाघर के विस्तार में दिक्कतें हो रही हैं.
जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि.. उच्चस्तर की सहमति से इस मामले में कोर्ट का जवाब दाखिला किया जाएगा.
अपना पक्ष भी मजबूती से रखने का फैसला किया
बता दें कि सीईसी की संस्तुति तभी बाध्यकारी होती है, जब सुप्रीम कोर्ट उस पर अपने निर्देश दे दे. इसलिए वन विभाग ने अपना पक्ष भी मजबूती से रखने का फैसला किया है.
कहीं अंदरूनी राजनीति का शिकार तो नहीं हो रही परियोजना
Lucknow Zoo NEWS: सूत्रों के अनुसार चिड़ियाघर शिफ्ट करने का प्रोजेक्ट विभाग की अंदरूनी राजनीति का भी शिकार हो रहा है. और अधिकारी नाइट सफारी के प्रोजेक्ट में उन्हें अहमियत न मिलने के कारण दिल्ली तक इसके खिलाफ जाकर पैरवी कर रहे हैं.
