Lucknow Sisters Death: उत्तरप्रदेश के लखनऊ से आई यह खबर हर किसी को झकझोर देने वाली है पारा इलाके में रहने वाली दो सगी बहनों की मौत ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है. परिवार के मुताबिक, दोनों बहनें अपने बीमार पालतू कुत्ते को लेकर बेहद परेशान थीं और लंबे समय से मानसिक दबाव में चल रही थीं।
घटना पारा थाना क्षेत्र के दोदा खेड़ा, जलालपुर की है। यहां रहने वाले कैलाश सिंह की दोनों बेटियां राधा सिंह और जिया सिंह ग्रेजुएशन पास थीं. परिवार पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रहा था । पिता लंबे समय से बीमार हैं और इसी बीच दोनों बहनों का पालतू कुत्ता टोनी भी करीब एक महीने से अस्वस्थ था टोनी का लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा था। परिवार का कहना है कि दोनों बहनों का उससे गहरा भावनात्मक लगाव था।
Lucknow Sisters Death: पालतू से गहरा लगाव, बढ़ता मानसिक दबाव
परिजनों के अनुसार, बहनों को यह डर सताने लगा था कि कहीं उनका पालतू ठीक न हो पाया तो क्या होगा. इसी चिंता के चलते वे धीरे-धीरे अवसाद में चली गईं, बताया जा रहा है कि छोटी बहन जिया की मानसिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं थी। बुधवार को दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद घरवालों को स्थिति की गंभीरता का पता चला।
Lucknow Sisters Death: अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बच सकीं
परिवार और पड़ोसियों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया दुर्भाग्य से, बड़ी बहन राधा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि जिया ने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। घर में मातम पसरा हुआ है। मां गुलाबा देवी और परिवार की अन्य महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पड़ोस के लोग भी गहरे सदमे में हैं।
Also Read-Shree Ramlala Pratima: गुमनाम भक्त ने दान में दी हीरे- पन्ने से जड़ी स्वर्ण प्रतिमा!
