लिव इन पार्टनर की हत्या
बता दे कि, देवरिया निवासी सूर्य प्रताप सिंह (33) और आरोपी रत्ना (46) बीते 2 साल से लिव इन में रह रहे थे। सूर्य प्रताप रत्ना के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। घटना के दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में रत्ना ने दोनों बेटियों के साथ मिलकर सूर्य को कमरे में पटक दिया फिर चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद 10 घंटे तक प्रेमी की लाश के साथ बैठी रही। फिर खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी।

Lucknow live-in partner murder: 2 साल से लिव इन में थे
सूर्य प्रताप सिंह एवररेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर था। 46 वर्षीय रत्ना देवी के साथ सालारगंज गांव में किराए पर रहता था। सूर्य के पिता नरेंद्र सिंह ने रत्ना और उसकी दोनों बेटियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- रत्ना ने दोनों बेटियों के साथ मिलकर मेरे बेटे को मार डाला। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शादी को लेकर विवाद
Lucknow live-in partner murder: पिता ने कहा – उनका बेटा रत्ना के झांसे में आ गया था। परिवार के विरोध के बावजूद भी दोनों करीब 2 साल से साथ रह रहे थे। बेटे की किसी दूसरी लड़की से शादी की बात चल रही थी। जिससे दोनों के बीच लड़ाई होने की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाएं हैं। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
