lucknow: टाटा और मारुति जैसी दिग्गज कंपनियां करेंगी भर्ती
lucknow: लखनऊ, राजधानी लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में 9 और 11 अप्रैल को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर देश की दो जानी मानी कंपनियां—टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी अप्रेंटिसशिप और अस्थायी कामगारों की भर्ती करेंगी।
📆 रोजगार मेले की तारीखें
🗓️ 9 अप्रैल 2025: टाटा मोटर्स द्वारा चयन
🗓️ 11 अप्रैल 2025: मारुति कंपनी द्वारा चयन
⏰ समय: सुबह 10 बजे से
📍 स्थान: आईटीआई अलीगंज, लखनऊ
🧑💼 कौन कर सकता है आवेदन?
✔️ उम्र: 18 से 25 वर्ष
✔️ शैक्षिक योग्यता:
किसी भी बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा में कम से कम 60% अंक
आईटीआई या एनटीसी (किसी भी ट्रेड में) में भी 60% अंक अनिवार्य
❌ कौन नहीं कर सकता आवेदन?
यदि कोई अभ्यर्थी पिछले 90 दिनों में टाटा या मारुति की किसी चयन प्रक्रिया में शामिल हुआ है, तो वह इस मेले में भाग नहीं ले सकेगा।
📑 इन दस्तावेजों को साथ लाना अनिवार्य
- हाईस्कूल की मार्कशीट
- आईटीआई की मार्कशीट
- बायोडाटा / रिज्यूमे
- ई आधार
- पैन कार्ड
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कॉपी
👉 नोट: किसी भी स्थिति में भर्ती के नाम पर पैसा न दें।
📝 चयन की प्रक्रिया
1. प्रोफाइल स्क्रीनिंग
2. साक्षात्कार (इंटरव्यू)
3. मेडिकल टेस्ट
4. दस्तावेज़ों की जांच
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netlink.newsapplication&hl=en_IN
“Follow” whatsapp channel https://whatsapp.com/channel/0029Vb11xsB77qVPx8Rt411E
