रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला
lucknow building collapse : लखनऊ में शनिवार शाम एक इमारत ढहने से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के 100 से ज्यादा जवानों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एनडीआरएफ के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाई और अंदर चले गए। इतना मलबा था कि बगल की बिल्डिंग की दीवार को कटर से काटकर सड़क बनाई गई, तभी टीम अंदर जा सकी।

ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया गया। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर शवों को बाहर निकाला गया। २७ घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा शनिवार शाम लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ। 3 मंजिला इमारत हर्मिलाप टॉवर ढह गई। एसडीआरएफ की 2 टीम और एनडीआरएफ की 4 टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करा लिया था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, इमारत के बेसमेंट में काम चल रहा था। इससे हादसा हो गया। बिल्डिंग में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, ‘पहले अंदर का पिलर नीचे गिरा और कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। इमारत उसी क्षण ढह गई।

मलबे में दबी महिला को जब बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी, टीम ने तुरंत उसका प्राथमिक उपचार किया और उसे अस्पताल ले गई। यह इमारत राकेश सिंघल की है, जो आशियाना में रहते हैं। आशियाना निवासी जसमीत साहनी का टावर के ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम और दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम था। मनचंदा के ऊपर क्रॉकरी का गोदाम था। हादसे में जसमीत साहनी की मौत हो गई।
लखनऊ बिल्डिंग हादसे के बाद सुबह से ही जेसीबी मशीन से बिल्डिंग का मलबा हटाया जा रहा है। सभी मलबे को हटाकर जांच पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।
lucknow building collapse 8 dead 27 injured
