बिजलीघरों को बनाने का प्रस्ताव
जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता VP सिंह ने बताया कि 6 बिजलीघरों को 2 साल के अंदर नहीं बनाया गया तो उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ेगा। इसीलिए अपने जोन में न्यू कैम्पस, दाउदनगर, अहिबरनपुर, सुभाष पार्क, फैजुल्लागंज, मानपुर बाना बीकेटी उपकेंद्रों के आसपास ही नए बिजलीघरों को बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने बताया कि उनके क्षेत्र में 32 करोड़ रुपये की लागत से 3 बिजली घर हबनाए जाऐंगे। 8 करोड़ रुपये से मुर्दहिया इंदिरा नगर और 12-12 करोड़ से पपनामऊ और भैसोरा में नए बिजलीघर बनेंगे।

Lucknow Power Substations Project: बिजलीघरों को बनाना जरूरी
बता दे कि, बिजली व्यवस्था के आधुनिकीकरण योजना में सबसे ज्यादा बिजली घर 13 अमौसी जोन में बनाने का प्रावधान किया गया। ज्यादातर नए बिजलीघर नव विकसित क्षेत्रों में बनाने का प्रस्ताव है। दरअसल मोहनलालगंज, नादरगंज, दुबग्गा, काकोरी में तेजी से हाउसिंग सोसाइटी और व्यावसायिक क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। इससे बिजली की मांग बढ़ेगी जिसको पूरा करने के लिए नए बिजलीघरों को बनाना जरूरी हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि एक बिजली घर 140 से 60 हजार की आबादी के परिसरों को रोशन करेगा।
