
LSG vs PKBS Rishabh Pant:
LSG vs PBKS Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG )को उसके घर में हार मिली है। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में लखनऊ का पत्ता साफ कर दिया। पंजाब ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीता। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट गवां कर 171 रन ठोके। इसके जवाब में PBKS ने 16.2 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा 177 रन ठोक दिए।
Read More: LSG vs PBKS MACTH TOSS: पंजाब करेंगी गेंदबाजी, टीम में लॉकी फर्ग्यूसन को दिया मौका..
इस मैच के हीरो पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर रहे। और प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रन और अय्यर ने अर्धशतक ठोका।
Satisf-𝐈𝐘𝐄𝐑 OP 🔥 pic.twitter.com/CQOPeB2V6X
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
‘यह स्कोर काफी नहीं था’
LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने हार के बाद कहा – “यह स्कोर काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए, हम अभी भी अपने घर के मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं। हर खिलाड़ी गेम को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा है।”
LSG vs PBKS Rishabh Pant: पंत फ्लॉप हुए, अब हो रहे ट्रोल
ऋषभ पंत लगातार तीन मैचों में फ्लॉप हो चुके हैं। पंत को इसलिए भी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीदा था।
His baniya buddhi is already calculating the per ball cost of buying Rishabh Pant pic.twitter.com/ubQpw8TQHP
— Sagar (@sagarcasm) April 1, 2025
LSG vs PBKS Rishabh Pant: इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान KL राहुल थे। लेकिन राहुल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है। पंत की कप्तानी से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, लेकिन उनका ना चलना LSG और फैंस के लिए परेशानी बन गया है।
Rishabh Pant in LSG scenes right now#LSGvsPBKS pic.twitter.com/BpTYJdkpDi
— Rajabets 🇮🇳👑 (@rajabetsindia) April 1, 2025