LSG Loss Goenka Emotional: IPL 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हार मिली, लखनऊ को IPL के इस सीजन में अपनी छठी हार का सामना करना पड़ा,
जिसके बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का छलका दर्द, मैच के बाद वो निराश नजर आए।
Read More: CSK vs RCB Virat and Ayush: विराट ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, आयूष की शानदार पारी.. चेन्नई फिर मैच हारी
Sanjiv Goenka Reaction After Rishabh Pant wicket 🥵#LSGvsPBKS #PBKSvsLSG pic.twitter.com/jUeuVlqz6n
— MAHIPAL GURJAR (@Chikugurjar83) May 4, 2025
संजीव गोयनका ने इन खिलाड़ियों की तारीफ…
लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका अपने टीम को सपोर्ट करते हुए गोयनका ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट में आयुष बदोनी, आकाश सिंह और अब्दुल समद की तारीफ की और उन्होंने लिखा कि-
“धर्मशाला में रिजल्ट मुश्किल रहा, लेकिन हमारे यंग टैलेंट आयुष बदोनी, अब्दुल समद की सराहनीय पारियों ने इस लड़ाई को जिंदा रखा और जोश को ऊंचा रखा. लखनऊ के लिए अपने डेब्यू मैच में आकाश सिंह का शानदार प्रदर्शन. तीन मैच बाकी हैं. छह अंक हासिल करने हैं.उम्मीद है कि हम जीतेंगे।”
A tough result in Dharamshala, but commendable knocks by our young talents @_AyushBadoni_ and @ABDULSAMAD___1 kept the fight alive and the spirit high. Inspiring performance by Akash Singh in his debut match for @LucknowIPL.
Three games to go. Six points to play for. Fingers… pic.twitter.com/y3n9p2kl2F
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 4, 2025
टीम की पॉइंट टेबल में स्थिति…
4 मई रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया। पंजाब किंग्स ने 11 मैचो में 7 मैच में जीत दर्ज करके 15 पॉइंट्स से पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं लखनऊ इस हार के बाद 10 पॉइंट्स से पॉइंट टेबल पर 7वें नंबर पर है।
199 रनों पर ढेर हुई LSG..
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में 237 रन का टारगेट चेज करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। आयुष बडोनी 74 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल समद ने 45 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। अजमतुल्लाह को 2 विकेट मिले।
Ek aur jeet likh di! ✍️😌 pic.twitter.com/uvrt81kr6o
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 4, 2025
प्रभसिमरन ने बनाए 91 रन…
इससे पहले, टॉस हारकर बैटिंग करते हुए PBKS ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 48 बॉल पर 91 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45, शशांक सिंह 33 रन, जोश इंग्लिस ने 30 रन बनाए। दिग्वेश राठी और आकाश को 2-2 विकेट मिले।
𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡 𝐃𝐚 𝐁𝐚𝐧𝐝𝐚! ♥️
Three back-to-back fifties, and he’s not done yet. 💪 pic.twitter.com/ADbThG22rM
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 4, 2025
