सुरगुजा लव जिहाद मामला: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में लव जिहाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महफूज ने तरुण बनकर भोली भाली हिंदू आदिवासी युवतियों को अपना शिकार बनाया,पुलिस ने आरोपी की पहचान बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज के रूप में की है. उसे अंबिकापुर के गांधीनगर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है.
सुरगुजा लव जिहाद मामला: फेसबुक पर फर्जी पहचान
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फेसबुक पर तरुण पैकरा नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. इसी पहचान के जरिए वह सरगुजा और आसपास के इलाकों की आदिवासी युवतियों से संपर्क करता था. खास तौर पर पैकरा सरनेम वाली लड़कियों को वह निशाना बनाता और खुद को तरुण पैकरा नाम का हिंदू युवक बताता था.
सुरगुजा लव जिहाद मामला: खुद को बताता थे रेलवे अधिकारी
आरोपी खुद को बिलासपुर रेलवे में अधिकारी बताता था, जबकि हकीकत में वह पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता है. नौकरी और शादी का झांसा देकर वह युवतियों का भरोसा जीतता, फिर मिलने का दबाव बनाता था.
Also Read-Love Jihad :छतरपुर में लव जिहाद मामला,बंजरंग दल ने मुस्लिम युवक को पकड़ा
युवती को होटल बुलाया फिर खुली पोल
आरोपी अंबिकापुर पहुंचा और एक आदिवासी युवती को मिलने बुलाया. उसने शहर के एक होटल में कमरा बुक किया और वहां भी ‘स्वराज पैकरा’ के नाम से फर्जी पहचान पत्र जमा कराया. युवती के साथ वह दो दिन तक होटल में रुका.इस दौरान युवक की गतिविधियां युवती को संदिग्ध लगने लगीं. जब उसने आरोपी का मोबाइल फोन देखा, तो उसके फेसबुक अकाउंट से कई अन्य हिंदू लड़कियों को भेजे गए मैसेज सामने आए. शक और गहराया.
आधार कार्ड ने खोली पोल
जब आरोपी किसी काम से होटल के बाहर गया, तो युवती ने उसका बैग चेक किया. बैग में रखा आधार कार्ड देखकर वह सन्न रह गई. कार्ड में नाम मोहम्मद महफूज दर्ज था.सच्चाई सामने आते ही युवती ने अपनी सहेलियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने सरगुजा क्षेत्र की कम से कम तीन आदिवासी युवतियों को अपने जाल में फंसाया था. इनमें अंबिकापुर की दो और कांसाबेल क्षेत्र की एक युवती शामिल है.
मोबाइल से मिले कई सबूत
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. जांच में कई फर्जी बातचीत, फोटो और युवतियों से संपर्क के सबूत मिले हैं. जिस युवती ने पूरे मामले का खुलासा किया, उसके साथ आरोपी शारीरिक संबंध नहीं बना सका था, लेकिन अन्य मामलों में शोषण और ठगी के आरोप सामने आए हैं.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाने में लगी है.
