श्रद्धालु और राहगीर परेशान, ट्रैफिक पुलिस नदारद
भोपाल से सटे भोजपुर रोड पर रविवार को बंगरसिया से भोजपुर मंदिर तक का सफर श्रद्धालुओं और आम राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया। करीब ढाई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को ढाई घंटे तक फंसे रहना पड़ा। जाम में फंसी गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रहीं, और कहीं कोई ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आई।
अतिक्रमण और खराब सड़कों से बिगड़ी व्यवस्था
स्थानीय निवासी अखिलेश शिवपुरिया के अनुसार, जाम का मुख्य कारण खस्ताहाल सड़कें और बंगरसिया बाजार में ठेले व दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण हैं। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण स्थिति और बिगड़ गई। दोपहिया और चारपहिया वाहन जगह-जगह फंसे रहे, लेकिन यातायात नियंत्रित करने वाला कोई अधिकारी या जवान मौके पर नहीं पहुंचा।
ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से गायब
स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने ट्रैफिक पुलिस की गैर-मौजूदगी पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि हर रविवार भोजपुर मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन की तरफ से कोई यातायात प्रबंधन नहीं किया जाता।
जाम से पहले भी परेशान हो चुका है शहर
ऐसी स्थिति पहली बार नहीं हुई। 6 दिन पहले एमपी नगर जोन-1 से रानी कमलापति स्टेशन तक भी करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका है। वहां भी 40 मिनट तक वाहन धीरे-धीरे चलते रहे, और लोग परेशान होते रहे थे।
Watch Now :- “सावन शुरू! जानिए कैसे पाएं भगवान शिव की अपार कृपा इस पावन महीने में 🔱”
Read:- NHAI का नया नियम: अब ‘हाथ में फास्टैग’ दिखाने पर सीधे ब्लैकलिस्ट
