Contents
40 किलो चांदी और लाखों रुपये की नकदी बरामद
BHOPAL CRIME NEWS: लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान टीम को 20 लाख रुपये नकद सोने-चांदी की ज्वेलरी, संपत्ति के कागजात और 40 किलो चांदी बरामद हुई। सौरभ शर्मा पर ट्रांसपोर्ट नाकों पर पोस्टिंग के लिए दलाली लेने का आरोप है और इस मामले में उनके दोस्त चिन्तन सिंह गौर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
सौरभ शर्मा ने साल भर पहले लिया था वीआरएस
BHOPAL CRIME NEWS: सौरभ शर्मा ने एक साल पहले वीआरएस लेकर रियल एस्टेट व्यवसाय शुरू किया था। आरोप है कि उन्होंने अपनी 12 साल की नौकरी के दौरान अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई। लोकायुक्त को उनके होटल और स्कूल में निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। सौरभ की शुरूआत अनुकंपा नियुक्ति से आरटीओ में हुई थी लेकिन समय के साथ उनके लाइफस्टाइल में भारी बदलाव आया जिससे विभाग और अन्य संस्थाओं में उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुईं।
पूरे मामले की जांच जारी है
BHOPAL CRIME NEWS: वर्तमान में सौरभ शर्मा दुबई में रह रहे हैं जबकि उनके घर पर उनकी मां और नौकर मौजूद थे। लोकायुक्त ने उनकी संपत्तियों के सबूत भोपाल और अन्य जिलों में भी जुटाए हैं। उनके होटल और स्कूल में किए गए निवेश के कारण उनकी जांच अब तेज हो गई है।