Contents
यूपी दौरे के दौरान लिया लिट्टी-चोखा और सत्तू का स्वाद
Lok Sabha Election: उत्तरप्रदेश में चार चरण के चुनाव हो चुके है.20 मई को पांचवे चरण का चुनाव होना है.यूपी में इस चरण में अमेठी और रायबरेली जैसी हॉट सीट सहित 14 सीटों पर वोट डाले जाएँगे.प्रत्याशियों के लिए जमीन मजबूत करने के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री यूपी की भीषण गर्मी के बीच जमकर पसीना बहा रहे है.सीएम डॉ मोहन यादव भी यूपी के कई जिलों के दौरे पर है.मुख्यमंत्री आज यहाँ बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा में शामिल होकर वोट माँगेंगे।
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
Lok Sabha Election : मध्य प्रदेश में चारों चरण का चुनाव हो चुका है और इसके बाद अब सीएम मोहन यादव लगातार अन्य राज्यों के दौरे पर हैं। इस दौरान वो अलग अलग राज्यों के स्थानीय ब्यजनों का स्वाद भी ले रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सीएम मोहन यादव बिहार के मशहूर व्यंजन का लुत्फ़ लेते नज़र आ रहे हैं।
Lok Sabha Election: सीएम यादव ने लिया लिट्टी चोखा का स्वाद
मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन से हैं और खाने के भी बेहद शौकीन है. पिछले कई दिनों से वे दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और इस दौरान यहाँ के स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी ले रहे हैं। अब उनकी एक तस्वीर आई है जिसमें वे फ़्लाइट में बैठे दिख रहे हैं और बिहार का प्रसिद्ध भोजन कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है ‘अनुपम बिहार और स्वादिष्ट लिट्टी चोखा। इसी के साथ गर्मी के मौसम में सत्तू के परांठे का स्वाद। यात्रा के दौरान बिहार के प्रसिद्ध व्यंजनों का आनंद लिया’।
Lok Sabha Election: मिशन यूपी पर सीएम यादव
यादव बाहुल्य उत्तरप्रदेश में यादव वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए एमपी के सीएम मोहन यादव लगातार यूपी के जिलो का दौरा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए है.पाँचवें चरण में यहाँ 20 मई को मतदान होगा। इस दौरान चौदह सीटों के लिए वोटिंग होगी जिनमें अमेठी, रायबरेली जैसी हॉट सीट के साथ मोहनलालगंज, लखनऊ, झाँसी, जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट शामिल है।
Read More: 5 मिनट के लिए MP में आए शाह,नरोत्तम मिश्रा ने की अगुवा