Contents
देश और प्रदेश वासियों को दी बधाई
Lok Sabha Election 2024:एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी जीत की हेट्रिक लगा रही है.जिससे उत्साहति बीजेपी में जश्न का माहौल है.और एक दूसरे को बंधाई दी जा री है.हांलाकि नतीजे 4 जून को आएगे जिसके बाद हार जीत की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.
1 जून को लोकसभा चुनाव के के आखिरी फेज की वोटिंग के बाद टीवी चैनल्स की एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में NDA को 350+ सीटें मिलती दिख रहीं है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था ‘फिर एक बार मोदी सरकार’….
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Lok Sabha Election 2024: सीएम ने दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने कहा अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है।’आगे उन्होंने कहा- यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है। अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा। रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही है। साथ ही देशभर में एनडीए की सीटें 370 से ऊपर जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Lok Sabha Election 2024: क्या छिंदवाड़ा भी जीत रही बीजेपी?
एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद है। वहीं, चाणक्य के विश्लेषण से पता चलता है कि भाजपा को 27 से 29 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को संभवतः शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं। इसी तरह, टाइम्स नाउ और एटीजी का अनुमान है कि भाजपा 28 से 29 सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलेगी। एबीपी-सी वोटर के अनुमानों से पता चलता है कि भाजपा 26 से 28 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं।