Contents
दिग्विजय, नकुलनाथ पीछे,शिवराज, सिंधिया, वीडी की लीड 1 लाख पार
Lok Sabha counting:मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है। शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो समेत भाजपा सभी 29 सीटों पर आगे है। इंदौर में भाजपा की लीड 2 लाख पार कर गई। भाजपा भिंड में 5035, सतना में 7016 और बालाघाट में 6892 वोटों से आगे है। यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
Lok Sabha counting: दोपहर होने तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस दल को कितनी सीटें मिल रही और कौन जीत रहा है। बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि 27 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Lok Sabha counting:खजुराहो में वीडी शर्मा, विदिशा में शिवराज आगे
Lok Sabha counting: खजुराहो में बीजेपी के वीडी शर्मा को अब तक सबसे बड़ी बढ़त मिली हुई है। वे 24965 वोटों से आगे चल रहे हैं। टीकमगढ़ में भी बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक 24136 वोटों से आगे चल रहे हैं।
विदिशा में शिवराज सिंह चौहान 17 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
Read More: CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Lok Sabha counting: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया 12941 वोटों से आगे चल रहे हैं।
इंदौर : भाजपा के शंकर लालवानी 2,22,681 से ज्यादा वोटों से आगे।
भोपाल: भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा 12619 मतों से आगे चल रहे हैं।
छिंदवाड़ा: भाजपा के बंटी साहू 13025 वोटों से आगे।
खजुराहो: बीजेपी के वीडी शर्मा 108949 वोटों से आगे चल रहे हैं।
टीकमगढ़: बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक 24136 वोटों से आगे चल रहे हैं।
विदिशा : शिवराज सिंह चौहान 1,23,243 वोटों से आगे चल रहे हैं।
गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया 1,23,054 वोटों से आगे चल रहे हैं।
भिंड : भाजपा की संध्या राय सिर्फ 5000 वोटों से आगे हैं।
रीवा : भाजपा के जनार्दन मिश्रा 14146 वोटों से आगे चल रहे हैं।