
रायसेन के सलामतपुर में अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताया है। महिलाओं का कहना है कि शराब की बिक्री के कारण गांव में अपराध और विवाद बढ़ रहे हैं।
शराब से बढ़ रहे घरेलू हिंसा और मारपीट के मामले
महिलाओं का आराेप है की गांव में खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे वहां के पुरुष शराब पीकर आए दिन घरेलू हिंसा और मारपीट करते हैं। यह शराब बिक्री केवल उनके परिवारों को नुकसान नहीं पहुंचा रही, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों पर गलत असर डाल रही है।
MP NEWSपूर्व में भी कर चुके हैं कलेक्टर को शिकायत
ग्रामवासियों ने पूर्व में भी कलेक्टर को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूल आने-जाने का रास्ता वही है, जहां शराबी इकट्ठा होकर दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने थाने में एसडीएम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।थाने में एसडीएम तहसीलदार को दिया ज्ञापन।महिलाओं ने प्रशासन काे चेतावनी दी है कि अगर शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदाेलन करने पर मजबूर होंगी।