LOC IED Blasts Jammu Kashmir धमाके के वक्त पेट्रोलिंग कर रही थी सेना की टीम
LOC IED Blasts Jammu Kashmir: जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास लालोली इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ। इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।
घायल जवान की हालत स्थिर
IED Blasts अन्य घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। विस्फोट मंगलवार दोपहर करीब 3.50 बजे हुआ जब सेना के जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे।

व्हाइट नाइट कोर के जवान
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब सैनिक गश्त कर रहे थे। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
Read More:- Sun Transits in Aquarius कुंभ राशि में सूर्य का गोचर से बढ़ेंगे खर्चे बढ़ेंगे, रिश्तों में आएगी खटास
14 जनवरी को भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में धमाका
LOC IED Blasts Jammu Kashmir: सेना के सूत्रों ने दावा किया है कि शहीद जवानों के नाम कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में गोरखा राइफल्स के छह जवान घायल हो गए थे। धमाका भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ।
Watch Now:- Pradesh में 18 हजार स्कूल बंद होने की कगार पर ! | स्कूल संचालकों ने दिया धरना
