आलू समझकर खा गया मासूम बच्चा

MP News: अगर आप समोसे खाने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए जानना जरुरी है.खबर मध्य प्रदेश के रीवा से है जहां समोसे के अंदर निकली छिपकली को बच्चा आलू समझकर आधा खा भी लिया.जब छिपकली का परिजनों ने सिर देखा तो उनके होश उड़ गए, गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया है.
MP NEWS: समोसे में छिपकली
मध्य प्रदेश के रीवा में बेहद हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे ने जिस समोसे को खाया उसके अंदर छिपकली थी. बच्चा आलू समझकर खाता गया. परिजनों ने जब देखा तो सभी के होश ही उड़ गए. बच्चे की हालत बिगड़ी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
MP NEWS: सड़क किनारे लगे ठेले से खरीदा समोसा
रीवा शहर के अंदर दीनदयाल कॉलोनी के परिजनों ने पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे समोसे बेचने वाली एक दुकान से बच्चों के लिए समोसे खरीदे. घर पहुंच कर महिला ने अपने बेटे और बेटी को समोसा खाने के लिए दिया. बेटे को जो समोसा दिया गया उसके अंदर मरी हुई छिपकली थी.
MP NEWS: बच्चे ने आधा समोसा खाकर छोड़ दिया
बच्चे को समोसे का टेस्ट अच्छा नहीं लगा तो उसने आधा खाकर वही छोड़ दिया.जब परिवार वालों ने पूछा समोसा क्यों नहीं खाया, तब उसने कहा समोसे का स्वाद अच्छा नहीं है.इसमें छिपकली है. परिजनों ने देखा समोसे के अंदर छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था. बाकी हिस्सा बच्चा खा गया था. परिजन घबरा गए, बच्चों को लेकर भागे-भागे संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चों को देखा और उन्हें आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में तत्काल भर्ती कर लिया.फिलहाल बच्चे की हालत अभी स्थिर है.
readmore: https://www.youtube.com/watch?v=_rFQ2SOwezs
