Bloomberg Billioniare Index की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में Meta के CEO मार्क
ज़ुकरबर्ग दूसरे स्थान पर आ गये हैँ वहीँ पहले स्थान पर टेस्ला के CEO एलन मस्क बने हुए हैँ तीसरे स्थान पर
अमेज़न के CEO जेफ बेजोस और चौथे स्थान पर LMVH के CEO बैरनर्ड अर्नाल्ट हैँ I वहीँ इस लिस्ट में भारत के मुकेश
अम्बानी 14th पोजीशन में तो 15th पोजीशन में गौतम अडानी ने अपना स्थान बनाया है I
अक्टूबर 2024 की स्थिति में elon musk की networth 22.09 लाख करोड़, mark zukerberg की networth 17.73
लाख करोड़, jeff bejos की networth 17.56 लाख करोड़ है I वहीँ मुकेश अम्बानी की networth 8.82 लाख करोड़
तो गौतम अडानी की networth 8.36 लाख करोड़ है I इस साल mark zukerberg की networth में करीब 6.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है और इसके साथ ही zukerberg 200 billion dollar networth club में भी शामिल हो गये हैँ I इस club में elan musk और jeff bejos भी शामिल हैँ I 2004 में फेसबुक की शुरुआत करने वाले mark zukerberg का ही meta प्लेटफार्म की सफलता में बहुत बड़ा योगदान है I Meta के पास facebook, Instagram, Whatsapp, threads जैसे प्रमुख एवं लोकप्रिय सोशल मीडिया apps हैँ I ज्ञात हो की Meta Artificial इंटेलीजेंस दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला digital assistant
बनने की और अग्रसर है I