Contents
धमाकों का केरल से चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया
लेबनान में हजारों पेजर्स विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए और बड़ी संख्या में घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर हिजबुल्ला से जुड़े बताए जा रहे हैं। पेजर किस कंपनी के पास हिजबुल्लाह पहुंचा, इसे लेकर पूरी दुनिया में बहस छिड़ी हुई है। इन सबके बीच इन धमाकों का एक हैरान कर देने वाला केरल कनेक्शन भी सामने आया है।
रींस जोस की कंपनी को पेजर आपूर्ति का संदेह
दरअसल, हिजबुल्लाह ने धमाके के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने अभी तक इसकी सीधी जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाकों के बाद दुनिया यह समझने की कोशिश कर रही है कि इजरायल की जासूसी एजेंसियां पेजर से किस तरह धमाके करती हैं। हैरानी की बात यह है कि कंपनियों और शेल फर्मों के जाल ने केरल में जन्मे एक व्यक्ति के नाम का भी खुलासा किया है जो अब नॉर्वे का नागरिक है।
हंगरी के मीडिया आउटलेट टेलेक्स ने बताया है कि लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट के सिलसिले में मलयाली और अब नार्वे के नागरिक रेनसन जोस की भागीदारी की जांच की जा रही है।
lebanon pager blast update rinson jose kerala