Reporter: शशांक सोनकपुरिया
मध्यप्रदेश के बैतूल की नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर एक अनूठा नवाचार किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता की पाठशाला के नाम से इस नवाचार कार्यक्रम को केंद्र सरकार ने शहरी विकास मंत्रालय ने अर्बन स्वच्छता भारत मिशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर उसकी सराहना की है।नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि बैतूल नपा के इस नवाचार स्वच्छता की पाठशाला में 30 सितम्बर को 150 स्कूलों के लगभग 10 हजार विद्यार्थियों को एक साथ शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ने इसे बैतूल नपा का अनूठा नवाचार बताया है। केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अर्बन स्वच्छता भारत मिशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करने से स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। और इस कार्यक्रम को राज्य सरकार भी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल कर सकती है।वहीं इस अभियान में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी कन्या शाला गंज में, विधायक हेमंत खण्डेलवाल केंद्रीय विद्यालय, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया रेड रोज स्कूल, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला, नपा की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग आरडी पब्लिक स्कूल के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक बन स्वच्छता का पढ़ाने जाएंगे।
