
Reporter: धीरप हाडा
दशहरा मैदान पर बड़ी मात्रा में पड़े वेस्ट मेडिकल मटेरियल को लेकर पिछले 2 दिनों से शिकायतों का दौर जारी था। सूचना मिलने पर शनिवार को जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ शशांक सक्सेना व अस्पताल की टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया। मौके पर कोई भी वेस्ट ऐसा नही पाया गया जो की शासकीय सप्लाय से संबंधित हो। मेडिकल टीम ने मौका पंचनामा बनाते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया और घटनाक्रम की जानकारी सीएमएचओ को दी। सीएस डॉ शशांक सक्सेना ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौका निरीक्षण किया गया था जिसमें दशहरा मैदान पर मेडिकल वेस्ट बड़ी मात्रा में पाया गया है। मेडिकल वेस्ट जिला अस्पताल से संबंधित नही है। सरकारी सप्लाय की सभी दवाईयां चिन्हित होती है। यहां जो भी कचरा पड़ा है वह प्रायवेट सेक्टर का कचरा है जो की जांच का विषय है। इस तरह मेडिकल वेस्ट फेंकने पर कार्रवाई होना चाहिए।