reporter:- रामबाबू जाटव
थरेट थाना अंतर्गत ग्राम जरौली मैं शुक्रवार देर रात धान के खेत में पानी देते समय करंट लगने से किसन की मौत हुई है ।
पुलिस के अनुसार किसान राजकुमार 42 बच्ची जाटव धान के खेत में पानी दे रहा था।खेत के बगल से गुजरी विद्युत लाइन की चपेट में आने से करंट लगा । खेत के आसपास लोगों ने पहुंचकर विद्युत लाइन बन्द की जब तक राजकुमार के प्राण पखेरू उड़ गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर,शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ में पीएम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया।
