
Reporter:- युवराज पटेल
पूज्य गुरुदेव कनकेश्वर जी महाराज अमरकंट होते हुए।निराहार पदयात्रा करते हुए गुरुदेव का आज सायं नागनदेवरी में
महा तपस्वी पूज्य गुरुदेव कनकेश्वर जी महाराज बुद्धेश्वर आश्रम बुधगांव गोटेगांव ज़िला नरसिंगपुर में भगवान बुधेश्वर जी का भव्य मंदिर निर्माण का शिवसंकल्प है संकल्प पूर्ण करने पदयात्रा का महातप माँ गंगोत्री धाम से माँ गंगाजी का जल लेकर दिनांक 20 मई 2024 से अमरकंट होते हुए निराहार पदयात्रा करते हुए गुरुदेव का आज दिनांक 29/09/2024 को नागनदेवरी आगमन हुआ ज्ञान मंदिर में उपस्थित। जनसमूह को नशामुक्ति के विषय में आशीर्वचन दिए उसके बाद श्री महराज जी गोटेगांव बड़ागांव के लिए पैदल यात्रा के दौरान निकले।