
ग्यारसपुर तहसील के थाना हैदरगढ़ के अंतर्गत कोलूआ तिगड्डा पर 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि मृतक रामबाबू पिता गंगाराम अहिरवार निवासी कोलुआ का बताया जा रहा है । मौके पर हैदरगढ़ पुलिस पहुंच चुकी है ।मृतक के भातेजे सुरेंद्र अहिरवार ने बताया…कल शाम को घर पर आए थे खाना खाने के बाद गांव में टहलने के लिए निकल गए थे. परिजनों को दोपहरके 12:00 सूचना मिली है पुलिस के माध्यम से ।गर्दन पर कुल्हाड़ी के जगह-जगह निशान है ।मृतक के बड़े भाई राजू अहिरवार ने बताया की भाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी के जगह-जगह घाव के निशान थे । ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद किसी के कुल्हाड़ी से भाई की हत्या की है। पुलिस के द्वारा मौके से मृतक के शब को ग्यारसपुर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए लाया गया है । पीएम जारी है । पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है जांच जारी है जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा हत्या की गई है या मौत की ओर कोई और वजह है ।