
Reporter:- ~Deepak Jat
बुधनी के ग्राम खेरी सिलगेना में पिछले दिनों हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है….पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायलय में पेश किया है…. घटना की जानकारी देते हुए sdop शशांक गुर्जर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 25 सितंबर को ग्राम खेरी सिलगेना में एक युवक का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था…पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर साइबर एवम पुलिस टीम गठित कर ग्राम मछवाई के रहने वाले 25 वर्षीय राजकुमार चौहान को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया ….आरोपी ने बताया की मृतक अनिकेत चौहान उसका दोस्त था घटना वाले दिन मृतक ने ATM से करीब 1 लाख रुपए निकाले थे उन्ही रुपयों को लूटने के लालच में आरोपी ने अपने ही दोस्त को सुनसान जगह ले जाकर दरांते से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया और उसके पास रखे एक लाख रुपए लेकर भाग गया जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया……मामले की जांच में पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई ओर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दरांता और घर से करीब 99 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर कई केश दर्ज हैं….फिलहाल आरोपी को न्यायलय में पेश कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है….शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर एवम उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही…..