रिपोर्टर सत्यनारायण बैरागी
भानपुरा। जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ विभुषण वरिष्ठ संत आगम ज्ञाता परम पूज्य गुरुदेव जयानंद मुनी कि 19 वी पुण्यतिथि पर भानपुरा श्री संघ में परम पूज्य साध्वी भाग्य यशा श्रीजी आदि साध्वी मण्डल कि पावन निश्रा में जयानंद भवन में गुणानुवाद सभा व नवकार मंत्र का जाप हुआ व दोपहर में दादाबाड़ी में पुजन हुआ गुणानुवाद सभा में साध्वी मण्डल ने परम पूज्य गुरुदेव जयानंद मुनी को याद करते हुए कहा कि जयानंद मुनी खतरगच्छ संघ कि शान व आधार स्तम्भ थे हमेशा क्रिया में विश्वास रखते थे ओर हमेशा समभाव से सबको आशीर्वाद प्रदान करते थे गुणानुवाद सभा को श्री संघ अध्यक्ष अशोक गोखरू,नितीन नाहर भारती नाहर ने भी संबोधित किया ओर परम पूज्य गुरुदेव को याद किया, उल्लेखनीय हे कि परम पूज्य जयानंद मुनी भानपुरा श्री संघ के आशीर्वाद दाता थे अपने साधु जीवन काल में भानपुरा में चार चातुर्मास किए उनके शिष्य गणाधीश प्रन्यास प्रवर विनय कुशल मुनी भानपुरा के अत्रालिया तीर्थ में जयानंद धाम तीर्थ का निर्माण करा रहे हैं निर्माण कार्य चल रहा हे गरोठ भानपुरा मार्ग पर मुख्य सड़क पर इस भव्य तीर्थ का निर्माण जारी हे साथ ही जिन कुशल सुरी दादाबाड़ी भानपुरा का भी नव निर्वाण चल रहा है यह सब परम पूज्य गुरुदेव कि भानपुरा संघ के प्रति आशीर्वाद हे भानपुरा श्री संघ को पुरे देश में जयानंद मुनी जी महाराज के नाम से ही जाना जाता हे भानपुरा श्री संघ भी जयानंद मुनी ओर अब उनके शिष्य गणाधीश प्रन्यास प्रवर विनय कुशल मुनी के प्रति समर्पित हे ।
